Gujarat: भाजपा के पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान कांग्रेस में शामिल, आप ने घोषित किए 22 और प्रत्याशियों के नाम

पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान की बहू सुमन चौहान पंचमहल जिले के कलोल से भाजपा विधायक हैं। अपने ससुर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह उनका निजी फैसला है। मैं भाजपा के साथ हूं और मेरा परिवार भी भाजपा के साथ है।’
इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, चुनावों से पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी मची हुई है। सभी पार्टियां वोटरों को अपने-अपने पाले में करने की कोशिशें कर रही हैं। वहीं, इस बीच भाजपा को इस चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मंगलवार को भाजपा के पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान कांग्रेस में शामिल हो गए।
उनके कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर कांग्रेस नेताओं मोहन प्रकाश और सिद्धार्थ पटेल की मौजूदगी भी रही। गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में वह पंचमहल लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने उन पर दांव नहीं खेला था। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर प्रभातसिंह चौहान ने भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी फेल हो गई है, पार्टी भविष्य में चुनाव नहीं जीतेगी। यही कारण है कि मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।
पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान की बहू भाजपा में
वहीं, पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान की बहू सुमन चौहान पंचमहल जिले के कलोल से भाजपा विधायक हैं। अपने ससुर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह उनका निजी फैसला है। मैं भाजपा के साथ हूं और मेरा परिवार भी भाजपा के साथ है।’
गुजरात सरकार में मंत्री रहे हैं पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान
गौरतलब है कि पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान 2009 से 2019 तक सांसद रहे थे। इससे पहले वे 2004 से 2007 तक राज्य की भाजपा सरकार में आदिवासी विकास मंत्री थे।
आप ने 22 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। इन 22 उम्मीदवारों के बाद अब पार्टी के कुल प्रत्याशियों की संख्य़ा 108 हो गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने गुजरात विधानसभा चुनावों में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है।
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि पार्टी की युवा मोर्चा के नेता युवराजसिंह जडेजा उत्तरी गुजरात की दाहेगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अहमदाबाद की एलिसब्रिज, नारणपुरा और मणिनगर सीटों पर आप ने क्रमश: पारस शाह, पंकज पटेल और विपुल पटेल को टिकट दिया है। वहीं कोली जाति के नेता राजू सोलंकी को भावनगर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।