कपिल देव की भविष्यवाणी से सहमत नहीं सुनील गावस्कर, कहा- बुमराह और जडेजा के ना होने पर भी टीम के वर्ल्ड कप जीतने की चर्चा हो रही

प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को भारत के टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर भारत विश्व कप नहीं जीतता है, तो यह तैयारी की कमी के कारण नहीं होगी।
भारतीय टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2007 में वर्ल्ड कप जीता था, इसके बाद भारतीय टीम सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बना सकी है, जहां उसे श्रीलंका ने हरा दिया था। पिछले साल यूएई में खेले गए मेगा इवेंट में भारतीय टीम शुरुआती मैच हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार टीम कुछ बड़े नामों के बावजूद खिताब जीतने की पसंदीदा टीमों में से एक है। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बहुत ही दिलचस्प बात कही है। भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर भारत विश्व कप नहीं जीतता है, तो जिस तरह से टीम ने तैयारी की है उसे देखते हुए ये हैरान करने वाली बात होगी।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले घर पर लगातार दो टी20 सीरीज अपने नाम किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को मात दी, जिसके बाद भारतीय टीम तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई, जिससे खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढल सके। टीम ने वहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच भी खेला और फिर ऑस्ट्रेलिया को वॉर्म-अप मैच में हराया।
गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिख, ”एक बात पक्की है। अगर भारतीय टीम यह टी20 विश्व कप नहीं जीतती है तो यह तैयारी की कमी के कारण नहीं होगी। न केवल वे टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से लगभग तीन सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया गए हैं, वे अच्छी टीमों के खिलाफ अभ्यास भी खेल रहे हैं, जिससे उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में मदद मिलनी चाहिए। पुरानी कहावत, ‘यदि आप तैयारी करने में असफल होते हैं तो असफल होने के लिए तैयार रहें’ ये भारतीय टीम पर लागू नहीं होंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इन गेम्स के अलावा, उन्होंने घर पर छह टी20 मैच भी खेले और उनमें से चार जीते, जिसे देखकर लगता है कि वे बड़े आयोजन के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “व्हाइट बॉल के द्विपक्षीय मैचों में भारत का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है, चाहे वह घर पर हो या विदेश में, लेकिन बहुपक्षीय इवेंट्स में वे ठोकर खा रहे हैं। अतीत में ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वे इस आयोजन में ठंडे पड़ गए हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है और इसीलिए, युवा और अनुभव के शानदार मिश्रण के साथ भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि कप घर आना चाहिए। हां, अन्य टीमें भी अभ्यास खेल खेल रही हैं और वो भी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति के बावजूद इस भारतीय टीम के बारे में चर्चा है।”
सुनील गास्कर के बयान से ऐसा लगा रहा है कि वो अपने साथी कपिल देव के भारत के वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी से सहमत नहीं हैं। भारतीय वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने हाल ही में भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कपिल देव का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने के चांस मात्र 30 ही प्रतिशत है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहला आईसीसी इवेंट खेलेगी। इससे पहले भारत ने एशिया कप 2022 में भी भाग लिया था, मगर वहां टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी।