उत्तर प्रदेशदुनियामनोरंजन
Trending

टास्क की आड़ में दोस्ती गई भाड़ में…

लव ने खोला विशाल का सीक्रेट!

बिग बॉस के घर में हाल ही में धमाकेदार टास्क हुआ, जिसमें शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लव कटारिया को खुद को बचाना था।’. इस बार शो में आए सभी कंटेस्टेंट किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियां बटोर रहे है. लेकिन हाल ही में मेकर्स की तरफ से की गई एक पोस्ट से खलबली मच गई है. बता दे दरअसरल ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के मेकर्स ने बुधवार को विशाल पांडे, लव कटारिया और शिवानी कुमारी को सपोर्ट करने और वोटिंग करने के लिए पोस्ट शेयर की थी, लेकिन इस पोस्ट में विशाल की जो फोटो पोस्ट की गई उसमें विशाल के एविक्शन का ऐलान कर दिया गया. अब इस पोस्ट को मेकर्स ने बाद में डिलीट भी कर दिया. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस मेकर्स पर बुरी तरह भड़क गए हैं.

लव ने पहले कहा कि गिनवाने की बात करें तो आज आपने भी गिनवा दिया था कि मैंने आपका कप धोया है और आप बार-बार गिनवाते हैं। इसके बाद लव ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी जरूरत नहीं थी और इससे एक बार फिर विशाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कृतिका को लेकर हुए बवाल पर बात करते हुए लव ने कहा कि बात साथ देने कि करें तो मैं इस बारे में बात नहीं करने वाला था, लेकिन विशाल आप गलत थे। मैंने ये बात आज तक किसी को भी नहीं बोली थी, मैंने आपको उस वर्ड से जज नहीं किया था। आपने बाहर भी एक लाइन बोली थी कि अरमान जी तो किस्मत वाले हैं, तो इसलिए मैंने आपको जज किया।लव कटारिया यहां भी नहीं रुके और अपनी दोस्ती को तार-तार करते हुए उन्होंने आगे ये भी कहा कि बदतमीजी की बात रही तो विशाल मुझसे ज्यादा अकड़ू है, वो चढ़ जाता है बन्दे पर। मैंने गलतियां करी हैं पर पछतावा होते ही मैंने सामने से माफी मांगी है। विशाल तुझसे हेट नहीं है लकिन तहजीब तुझसे ज्यादा है। इस ताने के बाद लव ने विशाल को ये भी कहा कि ‘अगर मेरी दोस्ती नकली लग रही है तो बिग बॉस के बाहर पता चल जाएगा। मैं दोस्तों के लिए हमेशा खड़ा रहता हूं। ये मेरे भाई बहन हैं, मुझे इनकी बुराई करनी पड़ रही है।’ ये सब कहकर लव ने बात टास्क पर डाल दी, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए विशाल को सभी कमियां बताते हुए उनकी पोल खोलकर रख दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button