क्राइम
सिविक सेंटर की 28वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी

नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। मध्य जिले स्थित दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग सिविक सेंटर से कूदकर एक शख्स ने जान दे दी । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस को मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नही मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस मरने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिविक सेंटर 28 मंजिल की है। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ऊपरी मंजिल यानी 28वीं मंजील से कूदकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।