Uncategorizedउत्तर प्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल
Trending

‘डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है’!

Bigg Boss OTT 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरमान-कृतिका से पूछे गए तीखे सवाल?

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी खत्म होने की ओर है, लेकिन शो में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शिवानी और विशाल के एविक्शन के बाद चुनिंदा लोग घर में बचे हुए हैं और शो का फिनाले एपिसोड जल्द आने वाला है.इसी बीच बीते दिन के एपिसोड में घरवालों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें मीडिया वालों ने घरवालों से जमकर सवाल पूछे।पूरी कॉन्फ्रेंस में मीडिया के निशाने पर अगर कोई सबसे ज्यादा था तो वो था अरमान मलिक। जी हां, सभी ने उन्हें टारगेट किया और दो बीवियों से लेकर घर में उनके डबल फेस तक के सवाल पूछ डाले। लेकिन सबसे ज्यादा कुछ शॉकिंग था तो वो था अरमान का बेडरूम सीक्रेट जिसके सवाल को देते हुए अरमान शर्मसार हो गए। आइए आपको भी बता देते हैं कि पत्रकार ने दोनों बीवियों संग रोमांस करने पर ऐसा क्या पूछ लिया?

Kritika Malik answers if she sabotaged Armaan Malik-Payal Malik marriage,  was disloyal to friend Payal?

वैसे तो अधिकतर पत्रकारों ने अरमान मलिक पर जमकर निशाना साधा, लेकिन एक पत्रकार ऐसी भी थीं जिन्होंने अरमान के अरमानों पर पानी ही फेर दिया। अचानक पूछे सवाल का जवाब देते हुए पहले तो यूट्यूबर सकपका से गए लेकिन फिर बात को संभालते हुए उन्होंने अच्छे से जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि हर इंसान की एक बायोलॉजिकल नीड होती है, तो आप कौन से दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं?दो बीवियों संग रोमांस करने की बात पर संजय दत्त ने शॉकिंग जवाब देते हुए कहा कि ‘वो कहते हैं ना कि खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है, जब मूड जिसके साथ करे उसी के साथ कर लेते हैं’। जैसे ही अरमान ने जवाब दिया तो साफ दिखाई दे रहा था कि उन्हें शर्म आ रही है। हालांकि उन्होंने कवर अच्छे से किया। लेकिन सभी कंटेस्टेंट में से एक ऐसा भी था जिसने सबसे ज्यादा मजे लिए वो और कोई नहीं बल्कि सना मकबूल थी। जैसे ही उसने ये सलाव सुना तो अपनी हंसी रोक नहीं पाई और बड़ा ही शॉकिंग रिएक्शन दिया।

Cheating is a choice': Kritika, Armaan Malik SLAMMED during Bigg Boss OTT  3's press conference | Ott News - News9live

अरमान से कहा गया कि आप उनके कपड़ों पर सवाल उठाते हैं और उनको दूसरों के साथ बात करने के लिए भी कहते हैं. अरमान से यह भी पूछा गया कि जैसे वह हर चीज के लिए कृतिका को गाइड करते हैं, वैसे वह पायल को गाइड नहीं करते हैं. तो क्या अरमान पायल से ज्यादा कृतिका को प्यार करते हैं. अरमान कहते हैं कि उनके लिए पायल और कृतिका दोनों बराबर हैं. उन्होंने कभी कृतिका को गेम के बारे में नहीं सिखाया. बस यही कहा है कि वह जैसी है वैसी ही रहे.

अरमान के लिए चीटिंग च्वाइस है?

अरमान से एक पत्रकार का सवाल था कि बाहर कृतिका वीडियो बनाकर कह रही हैं कि वह अरमान से तलाक लेंगी, वहीं वह अपने रिश्ते को मासूम बता रहे हैं. ऐसे में क्या अरमान और कृतिका का रिश्ता झूठा है. आपने हमेशा चीटिंग को जस्टिफाई किया है. तो क्या चीटिंग करना च्वाइस है. ऐसे में अरमान कहते हैं कि अगर चीटिंग उनकी च्वाइस होती तो वह छोड़ देते. वह आज भी जो कर रहे हैं वह दोनों के लिए कर रहे हैं और पहले भी जो कर रहे थे वह दोनों के लिए कर रहे थे. अरमान का कहना है कि उनको उनको उनके रिश्ते पता हैं. अरमान पर दूसरा सवाल होता है कि आपने एक बीवी के रहते हुए उसकी बेस्टफ्रेंड से शादी की है, आप भले ही अपनी बातों को क्लियर करते हों, लेकिन आपने जो किया वह गलत है.

Bigg Boss OTT 3 contestant Armaan Malik says his wives Payal and Kritika  orchestrate fake fights for vlogs: 'There is no issue as such with them' |  Web-series News - The Indian Express

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button