Congress President Election: बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर पहुंचे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कल होगा मतदान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कल 17 अक्टूबर को मतदान होगा। रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मत पेटी और मतपत्र पहुंच गए। मतपत्र पर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नाम लिखे है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कल 17 अक्टूबर को मतदान होगा। रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मत पेटी और मतपत्र पहुंच गए है। मतपत्र पर दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नाम लिखे गए हैं। वोटिंग के लिए बनाए गए बारकोडिंग परिचय पत्र डेलीगेट्स को साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा डेलीगेट्स को अपने साथ पहचान के लिए सरकारी फोटो, आईडी कार्ड भी साथ लाना होगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसमें 414 डेलीगेट्स बैलेट पेपर के जरिए गुप्त मतदान करेंगे। पीसीसी में मतदान के लिए 2 पोलिंग बूथ बनाए गए है। इनमें एक बूथ पर 200 जबकि दूसरे बूथ पर 214 डेलीगेट्स अपने मत का प्रयोग करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस ने बनाए पोलिंग एजेंट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए नसीम अख्तर इंसाफ, रामसिंह कस्वां, ललित तूनवाल और मुमताज मसीह को पोलिंग एजेंट बनाया गया है। जबकि शशि थरूर के रामेश्वर विजय, अविनाश थानवी, डॉ दीपक चौधरी, आदित्यनाथ शर्मा, अमन जैन और अशोक कुमार सोनी पोलिंग एजेंट बनाए गए है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डेलीगेट्स बारकोडिंग परिचय पत्र से मतदान करेंगे। वोटिंग के बाद प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर एजेंट की मौजूदगी में मत पेटियों को सील कर दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एआईसीसी ऑफिस में मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि यहां मतदान से पहले ही खड़गे के पक्ष में एक तरफा वोटिंग होने के आसार जताए जा रहे हैं। क्योंकि सीएम गहलोत ने विधायक दल का नेता होने के नाते सोशल मीडिया पर खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील की है।
दिल्ली में मतगणना होगी
उल्लेखनीय है कि आईसीसी के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री की देखरेख में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में बैलेट पेपर भी उन्हीं के हस्ताक्षर के साथ जारी हुए हैं। बैलेट पेपर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का नाम, मेंबर का नाम, मेंबर का सीरियल नंबर और जगह भी लिखना होगा। जिसे बैलेट बॉक्स में डालने से पहले ही अलग कर लिया जाएगा। दिल्ली में मतगणना होगी।