Lucknow News : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश

ये निर्देश मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में डेंगू समेत अन्य बीमारियों की स्थिति की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले डेंगू पीड़ित कोई भी मरीज बिना उपचार के न लौटे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर जिले में इंटीग्रेडेट कंट्रोल रूम की स्थापना कर सभी चिकित्सालयों में मरीजों के उपचार व अन्य चिकित्सीय सेवाओं की निगरानी की जाए। उन्होंने ये निर्देश मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में डेंगू समेत अन्य बीमारियों की स्थिति की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले डेंगू पीड़ित कोई भी मरीज बिना उपचार के न लौटे।
पाठक ने कहा कि सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसी भी चिकित्सालय में मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीएमओ व सीएमएस से अस्पताल में मरीजों के उपचार, एंबुलेंस, साफ -सफाई, पेयजल आदि की स्थिति की जानकारी ली जाए। उन्होंने प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक डॉ. लिली सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डेंगू व वायरल से घबराएं नहीं, हालात नियंत्रण में
उप मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि डेंगू व वायरल को लेकर बहुत घबराएं नहीं। हालात पूरी तरह से काबू में हैं। अस्पतालों में भी डेंगू के इलाज के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होेंने कहा कि प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर संचालक डेंगू मरीजों की सही रिपोर्टिंग करें। जिन अस्पतालों में डेंगू मरीज भर्ती किए जा रहे हैं, अस्पताल प्रबंधन उसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय में जरूर दर्ज कराएं। सही आंकड़े होने से डेंगू का प्रबंधन ठीक ढंग से किया जा सकता है।
संवेदनशील इलाकों में चलाएं सफाई अभियान
पाठक ने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम व दूसरे विभाग भी डेंगू को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतें। संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां निरंतर बचाव कार्य चलाएं। सफाई कार्य के साथ फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराएं। खाली प्लाट की बाउंड्री कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे वहां गंदगी न हो। नालियों की नियमित सफाई कराए जाए।