बिहारराजनीतिराज्य
Trending

नीतीश कुमार ने PK को बताया बेचारा, बोले- JDU को कांग्रेस में मर्ज करने की दी थी सलाह, अब खुद BJP के साथ

सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर (Pk) को बेचारा कहते हुए बड़ा आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने कहा कि चार-पांच साल पहले प्रशांत किशोर कांग्रेस में जदयू का विलय कराने की सलाह दे रहे थे। अब खुद बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। ये वही इंसान हैं, जिन्होंने मुझे मेरी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज करने की सलाह दी थी। Pk पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। हमने इन्हें नहीं बुलाया, ये खुद ही मुझसे मिलने आए थे। इन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं है। ये कुछ भी बोलते रहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि बेचारे को केंद्र से जगह मिल जाए, अच्छा है। करें काम जिसके लिए भी करें।

क्या बोले नीतीश कुमार

  • प्रशांत किशोर के दावे गलत हैं, मैंने उन्हें किसी पद का आफर नहीं दिया।
  • वो मेरे साथ रहते थे, मेरे घर में रहते थे। अब जहां जाना है जाएं।
  • इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। जो बोलते हैं, बोलते रहें, मुझे कुछ नहीं कहना 
  • इन लोगों को बेचारों को, जो करना हैं करें, हमें कोई लेना देना नहीं।
  • प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए तो काम कर ही रहे हैं। जदयू और राजद पर हमला बोल रहे हैं।
  • बीजेपी अगर पीके को घेर रही है तो मतलब वो भी इनको जगह नहीं दे रही है।

नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीके पर हमला बोला। नीतीश कुमार ने नगर निकाय चुनाव पर बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सबकी राय से चुनाव हुआ था। बीजेपी ये बात क्यों भूल रही है। सबसे राय मशवरा लेकर फैसला लिया गया था, कानून काफी लंबे समय से लागू था। ईबीसी का फैसला हमारा व्यक्तिगत तो नहीं था। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारे कानून को चैलेंज किया था। हाईकोर्ट ने रिजेक्ट किया तो सुप्रीम कोर्ट गए और वहां से रिजेक्ट हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button