Kaushambi

  • राजनीति

    दिल्ली पुलिस में जनवरी में हुआ था फेरबदल?

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार (24 जुलाई) को दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. गृह मंत्रालय ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के डीजीपी देवेश श्रीवास्तव को दिल्ली बुलाया है. दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी क्राइम आईपीएस शालिनी सिंह को पुडुचेरी डीजीपी बनाया गया है. वह 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्पेशल सीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल को डीजीपी अंडमान निकोबार बनाया गया है. केंद्र सरकार समय-समय पर दिल्ली पुलिस ने फेरबदल करती रहती है. उसे लगता है कि अगर किसी अधिकारी को किसी दूसरे राज्य में भेजना है तो वह ऐसा करने का सर्कुलर जारी कर देती है. कई बार कुछ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन के साथ दूसरे राज्यों में सेवा के लिए भेजा जाता है, जबकि कुछ मौकों पर अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों को दिल्ली पुलिस में काम करने लिए ट्रांसफर किया जाता है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस बार ट्रांसफर किन वजहों से हुआ है. इससे पहले, इसी साल जनवरी में भी दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप पुलिस सेवा (डीएएनआईपीएस) के विशेष पुलिस आयुक्तों (विशेष सीपी) और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) के …

    Read More »
  • मनोरंजन

    क्या सच में सना ने विशाल को किस किया?

    Bigg Boss OTT3: ‘बिग बॉस ओटीटी  3’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने गेम से दर्शकों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की दोस्ती भी फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सना मकबूल बता रही हैं कि उन्होंने विशाल को किस किया था। ये सुनते ही विशाल शरमा जाते हैं जबकि पास में बैठे नैजी का मुंह बन जाता है। जाहिर है कि शो में पिछले कुछ समय से अरमान मलिक जबरदस्ती विशाल और सना का नाम जोड़ने में लगे हुए हैं। वहीं सना मकबूल का नैजी के साथ शुरुआत से खास बॉन्ड रहा है। अब जब सना ने खुद कबूला कि उन्होंने विशाल को किस किया था, तो ये सुनकर फैंस भी हैरान रह गए हैं।‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सना मकबूल लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और नैजी के साथ बैठी होती हैं। इस दौरान वो हंसते हुए कहती हैं कि ‘मैंने तो उस दिन विशाल के गाल पर पप्पी कर दी थी। मैंने इसका हाथ पकड़ा हुआ था। इसने कहा कि …

    Read More »
  • हेल्थ

    पेरिस ओलंपिक में तहलका मचा रहीं ये फ्रेंच डिश, जानें कैसा होता है टेस्ट?

    पेरिस 2024 ओलंपिक खेल इस साल यानी 2024 में 26 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो 11 अगस्त 2024 तक चलेगा. यह फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होगा. पेरिस ओलंपिक की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच लोग फ्रांसीसी फूड को लेकर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ खास फ्रांसीसी व्यंजनों के बारे में बताएंगे. पेरिस अपने स्वादिष्ट फूड की वजह से काफी जाना जाता है.  2024 पेरिस ओलंपिक के अवसर पर आज हम आपको फ्रांस के कुछ फेमस फूड के बारे में बताएंगे. सबसे पहले बात करते हैं “कोक ऑ विन” के बारे में. यह पेरिस का क्लासिक फ्रेंच सूप है, जिसमें चिकन को रेड वाइन, मशरूम, प्याज और बेकन के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है. पेरिस अपने स्वादिष्ट फूड की वजह से काफी जाना जाता है.  2024 पेरिस ओलंपिक के अवसर पर आज हम आपको फ्रांस के कुछ फेमस फूड के बारे में बताएंगे. सबसे पहले बात करते हैं “कोक ऑ विन” के बारे में. यह पेरिस का क्लासिक फ्रेंच सूप है, जिसमें चिकन को रेड वाइन, मशरूम, प्याज और बेकन के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है. बोइलाबेसे एक फ्रेंच मछली …

    Read More »
  • एजुकेशन

    ट्रोल किए गए वीडियो की वजह से यूट्यूबर ध्रुव राठी की बढ़ी मुश्किलें!

    ध्रुव राठी पर मानहानि के मामले को लेकर समन का आदेश साकेत कोर्ट की जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को पारित किया था. कोर्ट ने भाजपा नेता की अंतरिम राहत की मांग वाली याचिका पर ध्रुव राठी को नोटिस जारी किया और कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी. BJP नेता सुरेश करमशी नखुआ से दर्ज किए गए इस मामले में कोर्ट ने कहा कि मुकदमे का समन और प्रतिवादियों को CrPC के नियम 1 और 2 के तहत आवेदन की सूचना सभी तरीकों से 6 अगस्त 2024 तक जारी की जाए.दरअसल, ये मामला 7 जुलाई को शुरू हुआ जब ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल “माई रिप्लाई टू गोडी यूट्यूबर्स ( एल्विश यादव ) के शीर्षक के एक वीडियो को अपलोड किया. रिलीज हुए इस वीडियो पर मुंबई इकाई के प्रवक्ता नखुआ ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी ने उन्हें “हिंसक और अपमानजनक ट्रोल” का हिस्सा बताया है, ये आरोप बिना किसी “तर्क या कारण” के हैं, इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, इसके बाद उन्होंने राठी पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया.   नखुआ ने दायर की याचिका में कहा कि प्रतिवादी नंबर 1 यानी ध्रुव राठी जिसने एक अत्यधिक …

    Read More »
  • टेक्नोलॉजी

    अब हिंदी में भी यूज कर सकेंगे Meta AI!

    मेटा एआई अब हिंदी में भी उपलब्ध है. लामा 3-संचालित जनरेटिव एआई टूल ने हाल ही में छह नई भाषाओं को जोड़ा है. हिंदी वर्जन अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा. इन जगहों पर मेटा एआई पहले से उपलब्ध है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में जानकारी दी है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्चुअल असिस्टेंट की क्षमताओं को अधिक देशों तक पहुंचाना है और यूजर्स को एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं. मेटा एआई  तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं. आप वॉट्सऐप पर  पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं. इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. Meta AI के जरिए कैसे सर्च करें? अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें. सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप …

    Read More »
  • राजनीति

    बीजेपी नेताओं की नो एंट्री!

    अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को बीजेपी नेताओं से दूर रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी नेताओं को समाजवादी पार्टी में लेने की पैरवी करेगा, उसे वो बाहर कर देंगे. ऐसा कहकर अखिलेश अपना माहौल बनाए रखना चाहते हैं. वो ये बताना चाहते हैं कि बीजेपी में भगदड़ मची है. बीजेपी में सब अपने लिए बेहतर रास्ते तलाश रहे हैं. इस बीच उनके लिए चुनौती लोकसभा चुनाव वाले नतीजों को विधानसभा चुनाव में दोहराने की है. यूपी विधानसभा चुनाव साल 2027 की शुरुआत में होने हैं. तब तक समाजवादी पार्टी का माहौल टाइट कैसे रहे, इसीलिए अखिलेश ने चेतावनी वाला ये दांव चल दिया है. अखिलेश यादव दो साल के ब्रेक के बाद फिर से दिल्ली की राजनीति में हैं. सुबह जब वो संसद के लिए निकल रहे थे, पश्चिमी यूपी के एक नेता उनसे मिलने पहुंच गए. वो अखिलेश की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अखिलेश से मिलाने के लिए वो अपने साथ बीजेपी के एक नेता को लेकर गए थे.वो चाहते थे कि बीजेपी के नेता को अखिलेश टिकट देने की गारंटी दें. मगर, अखिलेश दूसरे मूड में थे. न उन्होंने टिकट की गारंटी दी और न ही बीजेपी …

    Read More »
  • बिजनेस

    आम आदमी से लेकर खजाने तक का ख्याल!

    Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार 7वीं बार देश का बजट पेश करके एक नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं मोदी 3.0 का ये पहला बजट भी रहा. ये बजट कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जाएगा क्योंकि इस बजट में जहां सरकार ने रोजगार निर्माण के लिए कौशल विकास पर जोर दिया है. तो वहीं एनडीए गठबंधन के सहयोगियों को साधने का राजनीतिक कौशल भी दिखाया है. सरकार ने बजट की 9 प्राथमिकताएं तय की हैं. राजकोषीय स्थिति को मजबूत बनाए रखने के साथ मिडिल क्लास, युवा, किसान, छोटे उद्योगों, मजदूरों और महिलाओं सभी को कुछ ना कुछ देकर जनता पर भरपूर प्यार भी लुटाया है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके करीबी लोग अक्सर ‘निर्मला ताई’ कहकर भी संबोधित करते हैं. ‘ताई’ यानी ‘बड़ी बहन’ की तरह ही वित्त मंत्री ने इस बार बजट में हर किसी का ख्याल भी रखा है, तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स से लेकर राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को लेकर सख्ती भी दिखाई है. चलिए एक नजर में समझते हैं कि क्या है इस बजट में… मिडिल क्लास, देश में इनकम टैक्स से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला तबका है. इस तबके का खास ख्याल रखते हुए निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स …

    Read More »
  • मनोरंजन

    अरमान-कृतिका के ‘अश्लील वीडियो’ पर एक्शन!!

    Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 लगातार विवादों में हैं. कुछ वक्त पहले कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिका का एक कथति इंटिमेट वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिवेसना (शिंदे) की नेता और प्रवक्ता कृतिका मलिक मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और शो को बंद करने की मांग की. अब इस पूरे मामले पर जियो सिनेमा की ओर से बयान जारी कर सफाई दी गई है.जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक बयान में सफाई देते हुए कहा है कि अरमान और कृतिका का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि वो इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. कहा गया है कि जियो सिनेमा अपने कंटेंट की क्वालिटी का पूरा ध्यान रखता है और जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उससे छेड़छाड़ की गई है और वो फेक है. बिग बॉस ओटीटी वालों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि वीडियो वायरल करने की शुरुआत कहां से हुई हमारी टीम उसकी जांच कर रही है. जैसे ही पहचान …

    Read More »
  • मनोरंजन

    साउथ में सिक्का जमाने को तैयार हैं बॉलीवुड के ये एक्ट्रेसेस !

    आज बॉलीवुड में कई टॉप एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं. वो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साउथ की फिल्मों से किया. उसके बाद हिंदी फिल्मों में आईं और एक के बाद एक हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन एक्ट्रेसेस के नाम हैं.27 जून को दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसमें वो प्रभास के साथ नजर आईं. हालांकि ये उनकी कोई पहली साउथ फिल्म नहीं है. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत ही साउथ फिल्म से की थी. पहली बार वो साल 2006 में आई कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में नजर आई थीं. इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश ने डायरेक्ट किया था और वो उपेंद्र के साथ लीड रोल में थीं. इसके अगले ही साल 2007 में वो फराह खान की ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आईं. उनकी ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद है. इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक …

    Read More »
  • खेल

    T20 वर्ल्ड कप में अब दिखेंगी ज्यादा टीमें!

    अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच के बाद आईसीसी ने अब एक बड़ा ऐलान किया है. ये ऐलान है आने वाले वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या को लेकर. जून में हुए इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इतनी टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थीं. इसको देखते हुए अब आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के दायरे को भी बढ़ाने का फैसला किया है और आने वाले टूर्नामेंट ये बढ़कर 16 तक पहुंच जाएगी. टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और नए-नए देशों की टीमों के प्रदर्शन में हो रहे सुधार को देखते हुए आईसीसी ने ये फैसला लिया है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में शनिवार और रविवार को आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें बोर्ड मीटिंग के अलावा वार्षिक आम बैठक (एजीएम) भी हुई. इस मीटिंग में आईसीसी के सभी सदस्य बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे और इस दौरान कुछ अहम मुद्दों पर फैसले हुए, जिसमें महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाना सबसे अहम था. पुरुष और महिला क्रिकेट में समानता को बढ़ावा देने की अपनी मुहिम के तहत आईसीसी ने ये फैसला किया. इंटरनेशनल काउंसिल की ओर से …

    Read More »
Back to top button