मनोरंजन
Trending

क्या बिग बॉस 16 जाकर दर्शकों की नजरों में गिरने लगीं ‘इमली’? सुंबुल तौकीर को भारी पड़ रहीं ये गलतियां

Imlie फेम सुंबुल तौकीर खान से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं। हालांकि उनकी पॉप्युलैरिटी लगातार घटती जा रही है। लोगों को उनकी कई चीजें हजम नहीं हो रहीं। क्या सुंबुल बिग बॉस 16 में कमबैक कर पाएंगी?

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें आकर सिलेब्स रील इमेज के बजाय रिऐलिटी सामने आती है। कई कम पॉप्युलर लोग इस शो में आकर स्टार बन गए। वहीं कई लोगों का स्टारडम उनकी हरकतों की वजह से फीका हो गया। अब इमली फेम सुंबुल तौकीर खान का नाम भी ऐसे ही कंटेस्टेंट्स में गिना जा रहा है। सुंबुल की एंट्री काफी दमदार थी। वह टीवी का पॉप्युलर चेहरा हैं जिसका उन्हें पूरा फायदा मिल रहा था। पॉप्युलैरिटी चार्ट में उनका नाम भी ऊपर था। हालांकि तीसरे हफ्ते तक सुंबुल की रैंकिंग नीचे आ गई।  

अब्दू को भारी पड़ रहा साजिद का साथ

बिग बॉस में सुंबुल, टीना, निमृत, प्रियंका टीवी की पॉप्युलर चेहरे हैं। इनसे लोगों को काफी उम्मीदे हैं। अब्दु और अर्चना टीवी से नहीं जुड़े फिर भी सबके चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। हालांकि साजिद के साथ होने का थोड़ा इफेक्ट अब अब्दु पर पड़ रहा है। Me Too की वजह से लोग साजिद खान को नापसंद कर रहे हैं। साजिद शो में अपनी इमेज ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन शो के बाहर सोशल मीडिया पर लगातार उनका विरोध  हो रहा है। 

चार्ट में नीचे पहुंची सुंबुल

द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे हफ्ते की पॉप्युलैरिटी लिस्ट में प्रियंका चौधरी का नाम टॉप पर है। उनके बाद शिव ठाकरे। एमसी स्टैन भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। उन्हें तीसरी पोजिशन मिली। वहीं सुंबुल टॉप 3 से खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच चुकी हैं। शो के जो सबसे कम पॉप्युलर कंटेस्टेंट्स हैं उनमें आखिरी नंबर पर मान्या का नाम है। साजिद खान उनसे एक पायदान ऊपर यानी 4 नंबर पर हैं। 

गेम से भटकीं सुंबुल

सुंबुल टीना, शालीन कॉन्ट्रोवर्सी में उलझकर ट्रैक से भटक गईं। उन्हें समझाने के लिए उनके पापा को भी शो में आना पड़ा। इसके बाद सुंबुल का बात-बात पर रोना और ओवररिएक्ट करना भी दर्शकों को नहीं भा रहा। गोरी नागौरी ने भी सुंबुल के लिए बोला था कि वह खुद को नहीं संभाल पा रही घर क्या संभालेगी। सुंबुल गेम को गेम की तरह न खेलकर ट्रैक से भटकी नजर आ रही हैं। 

इमोशंस नहीं कर रहीं कंट्रोल

टास्क में ठीक से पार्टिसिपेट ना करना, बात-बात पर रोना, अपने इमोशंस को कंट्रोल न कर पाना दर्शकों के गले नहीं उतर रहा। दर्शक अपनी टीवी ऐक्ट्रेस को कमजोर नहीं देख पा रहे। ये बातें सोशल मीडिया पर भी लिखी जा रही हैं। रीसेंटली गौतम और शालीन के बीच हुए झगड़े में साजिद ने सुंबुल को फटकारा तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साजिद की तारीफ की। बिग बॉस में आकर कई कंटेस्टेंट्स अपने चाहने वालों की नजरों से उतर चुके हैं। अब सुंबुल का आगे का गेम तय करेगा कि वह बिग बॉस से क्या लेकर जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button