खेल
Trending

T20 WC: क्रिकेट के ‘भगवान’ से आगे निकल गए विराट कोहली, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज कोहली अब भारत के लिए वर्ल्ड कप (आईसीसी टूर्नामेंट्स) में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (23) के नाम था।

अनुभवी भारतीय बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एमसीजी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद और मैच विनिंग इनिंग खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस पारी के दम पर विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टार बल्लेबाज कोहली अब भारत के लिए वर्ल्ड कप (आईसीसी टूर्नामेंट्स) में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था और कोहली उनके साथ बराबरी पर थे। लेकिन विराट अब ‘क्रिकेट के भगवान’ से भी आगे निकल गए हैं।

विराट ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 24 बार किया 50 प्लस का स्कोर

वर्ल्ड कप में कोहली ने अब 24 बार 50 से उससे ज्यादा का बना दिया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 23 बार यह कारनामा किया था। आईसीसी टूर्नामेंट में तेंदुलकर के नाम कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं जबकि किंग कोहली के नाम 2 शतक और 22 हाफ सेंचूरी हैं। कोहली ने हालांकि वनडे और टी20आई में दोनों में ये रन बनाए हैं जबकि तेंदुलकर के ये आंकड़े केवल वनडे के हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 22 बार अब तक ऐसा किया है। 

कोहली ने इस मामले में भी तेंदुलकर को पीछे छोड़ा 

कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स जीतने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एक और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के साथ ही कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं। पूर्व कप्तान कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था जबकि तेंदुलकर ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार ही ये अवॉर्ड्स जीते हैं। 

T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

किंग कोहली ने T20Is में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 10 पारियों में 81.33 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जमाए हैं। कोहली ने इसमें 48 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 10 टी20 पारियों में विराट ने 78*, 9, 27, 36*, 49, 55*, 57, 35, 60, 82* रन बनाए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button