क्या सच में सना ने विशाल को किस किया?
एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील तो नैजी का बना मुंह!

Bigg Boss OTT3:
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने गेम से दर्शकों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की दोस्ती भी फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सना मकबूल बता रही हैं कि उन्होंने विशाल को किस किया था। ये सुनते ही विशाल शरमा जाते हैं जबकि पास में बैठे नैजी का मुंह बन जाता है। जाहिर है कि शो में पिछले कुछ समय से अरमान मलिक जबरदस्ती विशाल और सना का नाम जोड़ने में लगे हुए हैं। वहीं सना मकबूल का नैजी के साथ शुरुआत से खास बॉन्ड रहा है। अब जब सना ने खुद कबूला कि उन्होंने विशाल को किस किया था, तो ये सुनकर फैंस भी हैरान रह गए हैं।‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सना मकबूल लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और नैजी के साथ बैठी होती हैं। इस दौरान वो हंसते हुए कहती हैं कि ‘मैंने तो उस दिन विशाल के गाल पर पप्पी कर दी थी। मैंने इसका हाथ पकड़ा हुआ था। इसने कहा कि हम जा रहे हैं, लेकिन हम नहीं गए।’ इसके बाद लवकेश पूछते हैं कि ‘तुमने पप्पी कर दी थी?’ तब सना कहती हैं, ‘हां, मैंने पप्पी कर दी थी। हम नहीं गए थे इसलिए। अब पप्पी कर दी तो क्या हमारा चक्कर चलने लगा?’
उधर, सना मकबूल की इस बात को सुनते ही लवकेश कटारिया हंसने लगते हैं, जबकि विशाल पांडे शरमा जाते हैं। हालांकि वो किस वाली बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करते हैं। वहीं नैजी का मुंह बन जाता है। जाहिर है कि शो की शुरुआत में चर्चा हुई थी कि नैजी सना मकबूल को मन ही मन में काफी पसंद करते हैं। दोनों की दोस्ती भी काफी अच्छी रही है शो के दौरान। वहीं किस वाली बात करते हुए सना की हंसी नहीं रुकती है।