पांच दिन में हुआ अदनान शेख का पैकअप!
Bigg Boss OTT 3: अपने साथ डुबोई इस कंटेस्टेंट की नैया??

Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया के बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर होने के बाद शो में मौजूद कंटेस्टेंट अगले हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन की प्लानिंग में व्यस्त हो गए थे. लेकिन मेकर्स फिर एक बार अनिल कपूर के इस शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आए. उन्होंने घर में डबल एविक्शन की घोषणा करते हुए कहा कि दीपक चौरसिया के बाहर होने के बाद, अब शो में बचे 11 कंटेस्टेंट में से दो कंटेस्टेंट को तुरंत शो से बाहर किया जाएगा. हालांकि ये फैसला जनता नहीं बल्कि बिग बॉस खुद करने वाले हैं. बिग बॉस की इस घोषणा से सभी कंटेस्टेंट दंग रह गए और उनकी नॉमिनेशन की प्लैनिंग धरी की धरी रह गई.
दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने के लिए बिग बॉस ने 2-2 कंटेस्टेंट के 5 ग्रुप बनाए. हालांकि घर में 11 कंटेस्टेंट होने की वजह से एक ग्रुप में 3 कंटेस्टेंट को शामिल किया गया. इन ग्रुप्स को राउंड के हिसाब से एक्टिविटी एरिया में जाकर 13 मिनट का समय काउंट करना था. पहले राउंड में विशाल और सना मकबूल की जोड़ी गई, दूसरे राउंड में नैजी और अरमान को ये टास्क करने भेजा गया. तीसरे राउंड में अदनान शेख और सना सुल्तान गए, चौथे राउंड में साई केतन राव, शिवानी और रणवीर तो पांचवें और आखिरी राउंड में लव कटारिया और कृतिका ने ये टास्क परफॉर्म किया.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तक चले इस टास्क में आखिरकार अदनान शेख और सना सुल्तान की जोड़ी को घर से बाहर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि बाकी जोड़ियों के मुकाबले 13 मिनट का इन दोनों का अंदाजा पूरी तरह से गलत था और इस वजह से बिग बॉस ने इन दोनों को शो से बाहर कर दिया. अदनान और सना सुल्तान में से सना पहले दिन से बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 का हिस्सा थीं तो अदनान ने बतौर वाइल्ड कार्ड इस शो में एंट्री की थी.
दरअसल पिछले हफ्ते ही अदनान अनिल कपूर के शो में शामिल हुए थे. बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले अनिल कपूर के साथ की बातचीत में अदनान ने कहा था कि वो बिग बॉस के अंदर लवकेश कटारिया को सबक सिखाना चाहते हैं और साथ ही वो अपने दोस्त विशाल के आंखों पर लगी दोस्ती की झूठी पट्टी भी खोलना चाहते हैं. लेकिन घर के अंदर एंट्री करते ही अदनान भी लवकेश के दोस्त बन गए. उनके इस दोमुंहे रवैये को लेकर इस हफ्ते हुए ‘वीकेंड के वार’ में अनिल कपूर ने उनकी जमकर क्लास लगाई. अदनान से मेकर्स को जो उम्मीदें थीं, वो ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूरी नहीं कर पाए और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. लेकिन उनके साथ सिंगर सना सुल्तान को भी अनिल कपूर के शो से बाहर होना पड़ा. इन दोनों के जाने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 3 में महज 9 कंटेस्टेंट बचे हैं.