Asia Cup 2023 में किन 15 खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए टीम इंडिया में जगह !
Asia Cup 2023 में ये खिलाड़ी बना ले जाएंगे अपनी जगह ?

एशिया कप 2023 में किन 15 खिलाड़ियो को मिलनी चाहिए टीम इंडिया में जगह।
आईपीएल 2023 का सफर ख़त्म हो गया है। 2023 के शानदार आईपीएल में सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत हासिल की । टीम इंडिया अब आने वाले एशिया कप की तैयारी में जुट गई है । ये वर्ष टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अलग रहने वाला है क्योंकि भारत खुद इस बार विश्व कप 2023 का आयोजन कर रहा है. वहीं आने वाला एशिया कप 2023 सिंतबर में खेला जाएगा। इस लिहाज़ से टीम इंडिया आने वाले एशिया कप की तैयारी में जुट चुकी है लेकिन आने वाले एशिया कप में टीम इंडिया इस बार अपने खिलाड़ी आईपीएल से भी ले सकती है।
इन 15 खिलाड़ियों को फाइनल के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह ।
ओपनर्स में रोहित शर्मा (कप्तान) और शुभमन गिल को मिल सकती है जगह। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे और वही बात करे विकेटकीपर की तो ऋद्धिमान साहा/केएस भरत, केएल राहुल, यशस्वी जैसवाल और स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है । टीम इंडिया इस बार एशिया वर्ल्ड कप में केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है। इस बार उन्हें मौका इसीलिए भी मिल सकता है क्योंकि इस बार जिस तरह उन्होंने आईपीएल में रनो की बारिश की थी उन्हे वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है । इसके अलावा रिकूं सिंह और तिलक वर्मा को भी बड़ा मौका मिल सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 में मौका मिल सकता ।
एशिया वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी हो चुका है । इस बार विश्व कप में दस टीमें हिस्सा लेंगी भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अब दो टीमों का चुनाव विश्व कप क्वालीफायर के दौरान किया जाएगा। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और जिम्बाब्वे अभी मैदान में हैं। देखना दिलचस्प होगा की कौन होगा विजेता ऐशिया वर्ल्ड कप 2023 ? किसको मिलेगा वर्ल्ड कप 2023?