संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

अमेठी। शहर स्थित आवास विकास कालोनी के समीप शनिवार सुबह एक शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा के ण्क युवक के रूप में हुई। पुलिस ने शव की पहचान कराकर पंचनामा कराकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र मुंशीगंज के गांव पूरे शुक्लन मजरे कुड़वा निवासी शिव बहादुर शुक्ल का इकलौता पुत्र मनीष शुक्ल शुक्रवार देर शाम घर से बाइक लेकर निकला था। परिजनों के अनुसार घर में कुछ विवाद भी हुआ था। रात भर परिजन मनीष की खोजबीन में लगे रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
मनीष का शव शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित आवास विकास कालोनी के पीछे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
तलाशी लेने पर पुलिस को मृतक की जेब से दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत 39,560 रुपये नकद बरामद हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर विधिक कार्यवाही में जुटी है। घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी जयश्री, पांच वर्षीय बेटा अरुण व दो वर्षीय विरण समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। उनकी ओर से सूचनात्मक पत्र के आधार पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चल सकेगी।