यूपी: ATS ने देवबंद से दबोचे दो संदिग्ध, टीम लेकर हुई रवाना, पूछताछ में खुलेंगे बड़े राज

ATS Action : एटीएस ने देवबंद से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है।
सहारनपुर जनपद में एटीएस ने कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व लखनऊ एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में सक्रिय लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मोहम्मद आलीम को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के आधार पर एटीएस को इनपुट मिला कि इनके दो साथी कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर में रह रहे हैं।
वहीं इसका पता लगने पर एटीएस ने गांव जहरीपुर से यहां के निवासी आस मोहम्मद व मोहम्मद हारिस निवासी ग्राम बबेलपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उत्तराखंड़ को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए एटीएस दोनों को अपने साथ ले गई। इनके पास से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने से संबंधित साक्ष्य मिले हैं।