मेरठ में दो हजार रुपए के विवाद में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 15-20 राउंड हुई फायरिंग

मेरठ में लिसाड़ी गेट के हुमांयूनगर में सोमवार शाम दो हजार रुपये के विवाद में 11वीं के छात्र की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मौके पर 15 से 20 राउंड गोलीबारी से सनसनी मच गई। एक छात्र घायल भी है।
मेरठ में लिसाड़ी गेट के हुमांयूनगर में सोमवार शाम दो हजार रुपये के विवाद में 11वीं के छात्र की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मौके पर 15-20 राउंड गोलीबारी से सनसनी मच गई। वारदात में छात्र का एक साथी भी घायल हो गया। सूचना पर एसपी सिटी और तीन थानों की फोर्स मौके पर दौड़ी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
लिसाड़ी गेट फतेहउल्लापुर रोड निवासी आदिल (19) पुत्र शराफत की दिल्लू निवासी जमुनानगर से दोस्ती थी। पांच दिन पहले आदिल ने दो हजार रुपये दिल्लू को उधार दिए थे। सोमवार को आदिल ने कॉल कर दिल्लू से रकम वापस मांगी। इसी दौरान आदिल और दिल्लू में कहासुनी हो गई। दिल्लू ने भुगतने की धमकी देते हुए आदिल को हुमांयूनगर के गुलजार नगर में बुलाया। आदिल शाम करीब सात बजे अपने साथी साजिम पुत्र शहजाद निवासी जाकिर कॉलोनी के साथ स्कूटी लेकर गुलजारनगर पहुंच गया।
यहां दिल्लू, उसका भाई माजिद, फिरोज और मुर्सलीन घात लगाए थे। आरोपियों ने आदिल को देखते ही ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आदिल के पेट और सीने पर गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
साजिम के कूल्हे पर गोली लगी और उसने एक मकान में छिपकर जान बचाई।
मौके पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई और सूचना पर हड़कंप मच गया। एसपी सिटी पीयूष सिंह मेडिकल, नौचंदी और लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ मौके पर दौड़े। पुलिस ने दोनों घायलों को जगदंबा अस्पताल पहुंचाया, जहां आदिल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दिल्लू को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह के अनुसार दो हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।