Haj Yatra : हज यात्रा के खर्च में आ सकती है एक लाख रुपये तक की कमी, अनावश्यक खर्चों में कटौती पर बनी सहमति

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हज यात्रा को लेकर कई अहम फैसले लिये गए। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में कटौती करेगी।
हज के मुकद्दस सफर पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन को इस बार हज खर्च में राहत मिल सकती है। शनिवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक में हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में कटौती करने पर सहमती बनाई गई। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोहसिन रज़ा ने बैठक से लौटने के बाद हज यात्रा के कुल खर्च में यात्रियों को लगभग एक लाख रुपयों की बचत होने का दावा किया है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हज यात्रा को लेकर कई अहम फैसले लिये गए। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में कटौती करेगी। इससे हज यात्रियों को यात्रा पर लगभग एक लाख रुपयों तक की बचत होगी। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में की गई अनियमितताओं की त्रिसदसीय कमेटी गठित करके जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार हज से पहले प्राइवेट संस्थाएं आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करेंगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हज कमेटी हाजियों को अनावश्यक लंबे प्रोसेस के बजाय अब आसानियां प्रदान करेंगी। ताकि यात्रियों को लंबी चौड़ी प्रक्रिया से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि खाली समय में हज हाउस का प्रयोग निर्धन और असहाय महिलाओं के उत्थान से जुड़े कार्यों के लिये करने पर भी निर्णय लिया गया है।
महिला हज यात्रियों को हज संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा यात्रा से संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए महिलाओं की कमेटी गठित की जाएगी जो पूरी यात्रा के दौरान महिला आजमीन की मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा पर जाने वाले आज़मीनो की उम्र लिमिट 65 वर्ष समाप्त कर दी है। अब सभी उम्र के लोग हज के लिए आवेदन कर सकेंगे।