Lucknow News : आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा दिए हो गया एडमिशन, दर्ज होगा मुकदमा

लखनऊ सहित कई राज्य की कॉलेजों और निजी कालेजों में साल भर से छात्र पढ़ाई कर रहे थे। मामला खुलने के बाद काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा में शामिल होने वालों को भी प्रवेश दे दिया गया है। यह छात्र साल भर से पढ़ाई भी करते रहे। 2 दिन पहले परीक्षा के संबंध में इनके डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ। अब काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी और संबंधित छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी है।
प्रदेश के आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। इसके लिए कई चरणों में काउंसलिंग होती है। आयुर्वेद निदेशालय ने काउंसलिंग के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी थी। बताया जाता है कि काउंसलिंग के दौरान तमाम ऐसे छात्रों को भी कालेजों में प्रवेश दे दिया गया जिन्होंने नीट में शामिल नहीं हुए थे। मामले का खुलासा होने के बाद आयुष मंत्रालय से लेकर कॉलेजों तक हलचल मची हुई है।
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चुडिया गंज लखनऊ में छह छात्रों ने एडमिशन लिया है। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह बांदा, पीलीभीत, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी सहित अन्य कालेजों में भी नए सिरे से छात्रों की कुंडली खंगाली जा रही है। सभी प्रधानाचार्य को वर्ष 2021 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के डॉक्यूमेंट सील करने के आदेश दिए गए हैं।