Railway: दिल्ली व मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

दिल्ली व मुंबई के यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने पूरी जानकारी दी।
वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से दिल्ली व मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05053/54 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल दो नवंबर को गोरखपुर से और तीन नवंबर को बांद्रा से एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।
03435 मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 31 अक्तूबर और सात नवंबर को सुबह 9.05 बजे चलकर अगली दोपहर पौने दो बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ऐसे ही 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से चार और 11 नवंबर को रवाना होगी।
छपरा से तीन और 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 04037 छपरा-आनंद विहार स्पेशल, गोरखपुर से छह और 13 नवंबर को 04487 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस वाया सीतापुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से एक, चार, आठ व 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 01675 आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल, गोरखपुर से चार और 11 नवंबर को 05005 गोरखपुर अमृतसर विशेष ट्रेन तथा छपरा से 31 अक्तूबर और तीन, सात व 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 05315 दिल्ली-छपरा स्पेशल चलाई जाएगी।