उत्तर प्रदेश
Trending
Lucknow: चंदन नगर मार्केट में लगी भीषण आग से 25 पटरी दुकानें जलकर राख, धू-धू कर जलने लगी दुकानें

राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में लगी आग में 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में कपड़े भरे होने से आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया।
राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित चंदन नगर मार्केट में रविवार सुबह करीब 3:00 बजे पटरी दुकानों मे भीषण आग लग गई।
आग लगने से वहां मौजूद लगभग 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। चंदन नगर मार्केट में पटरी दुकानदार ज्यादातर कपड़ों का व्यवसाय करते हैं।
दुकानों में कपड़े भरे होने के कारण आग ने और भयानक रूप ले लिया। देखते ही देखते वहां मौजूद आसपास की दुकानें धू-धू कर जलने लगी।
सूचना पाकर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।