उत्तर प्रदेश
Trending

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के मौके पर दो दिन बदली रहेगा यातायात व्यवस्था, देखें- किधर से जाएं

छठ पूजा को लेकर लखनऊ में दो दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। देखें किन रास्तों से जाना रहेगा सुविधाजनक: 

छठ पूजा के मौके पर 30 अक्तूबर को ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह व्यवस्था 30 अक्तूबर दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक व 31 अक्तूबर को सुबह तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

इधर से नहीं जा सकेंगे :
– चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ।
– पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा से बैकुंठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका पुल से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ।
– सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होते हुए आईटी चौराहे की तरफ।
– नदवा बंधा मोड़ से झूलेलाल पार्क की तरफ।
– शीश महल तिराहा से कुड़ियाघाट, ठाकुरगंज बंधे की तरफ।
– रूमीगेट से कुड़ियाघाट की तरफ।

इधर से जा सकेंगे :
– सहारागंज, सिकन्दरबाग, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होते हुए।
– पीएनटी (बालू अड्डा) से सिकंदरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर।
– क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज पुल होकर।
– आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर।
– शीश महल तिराहा से इमामबाड़ा की तरफ।
– टीले वाली मस्जिद तिराहा शाहमीना होकर।

लक्ष्मण मेला मैदान की पार्किंग व्यवस्था:
– कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी के वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठ धाम तिराहा से संकल्प वाटिका पुल पार कर बायें यू-टर्न से मुड़कर पुल के नीचे से लक्ष्मण मेला मैदान में तय स्थल पर पार्क होंगे।
– कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन संकल्प वाटिका पुल पार कर आगे लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य ढाल से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे। यही वाहन वापसी में चिरैयाझील होकर जा सकेंगे।
– कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन सिकंदरबाग चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा से बाएं लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य ढाल से दाहिने नीचे उतरकर तय पार्किंग में पार्क होंगे। यही नहीं पार्किंग भर जाने के बाद चिरैयाझील से पहले पंप हाउस के पास रैंप से नीचे उतरकर तय पार्किंग में पार्क होगें। वापसी में चिरैयाझील होकर जा सकेंगे।

झूलेलाल पार्क की पार्किंग व्यवस्था : 
– कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन नदवा बंधा मोड से बाएं मुड़कर झुलेलाल पार्क ढाल से बाएं नीचे उतरकर झूलेलाल पार्क पार्किंग में पार्क होगें। वापसी में झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं मुड़कर इक्का तांगा स्टैंड होकर जा सकेंगे। पार्किंग भर जाने के बाद झूलेलाल पार्क ढाल से बंधा रोड पर सड़क के किनारे-किनारे पार्क होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button